बाला सुंदरी मंदिर में दान में मिले सामान की हो रही बर्बादी, पढ़ें पूरी खबर

Friday, Jul 27, 2018 - 10:05 AM (IST)

नाहन : महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में वर्षभर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बहुत से श्रद्धालु मंदिर के लिए जरूरी सामान भी भेंट करते हैं। कई श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में वाटर कूलर भी भेंट किए गए हैं। हैरानी की बात है कि अधिकतर वाटर कूलर श्रद्धालुओं के काम नहीं आते। जानकारी के अनुसार एक बार जो वाटर कूलर खराब हो जाता है, वह दोबारा ठीक नहीं होता। ऐसे कई वाटर कूलर यहां मंदिर परिसर में खराब पड़े हैं। स्थानीय निवासी लाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, संजीव, कुलदीप, कमलदीप व धीरज आदि ने बताया कि प्रबंधन की अनदेखी के चलते जो वाटर कूलर एक बार खराब हो जाता है, वह पुन: ठीक नहीं हो पाता। उसे उठाकर किनारे रख दिया जाता है। ऐसे में जहां श्रद्धालुओं द्वारा दिए जा रहे सामान की बर्बादी हो रही है, वहीं यहां आने वाले लोगों को भी सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। 

kirti