इस पुल पर सफर करना हुआ खतरनाक, हादसे की बनी आशंका

Thursday, Jan 10, 2019 - 02:47 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): जिला मुख्यालय स्थित खोरी रोपा और हुनमानी बाग को जोड़ने वाले पैदल पुल की हालत दयनीय बनी हुई है। करीब 15 साल पहले सरवरी खड्ड पर बने इस पुल की स्पोर्टिंग गार्डर टूट गई है, जिससे इस पुल पर सफर करना खतरनाक हो गया है। उल्लेखनीय है कि बीती बरसात में सरवरी नदी में बाढ़ आने से लोहे की स्पोर्टिंग गार्डर बह गई थीं लेकिन इसके बाद इस पुल की मरम्मत नहीं हो सकी है, ऐसे में आवाजाही करते समय लोहे का पैदल पुल हिलता है। यही नहीं इस छोटे से पुल के ऊपर दोपहिया वाहन भी गुजरते हैं लेकिन इस पुल की भार क्षमता कम है। इन दिनों भूतनाथ पुल पर आवाजाही बंद होने के चलते इस पुल से टै्रफिक बढ़ गया है। स्पोर्टिंग नहीं होने से पुल कभी भी धंस सकता है। 

शहर के लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस पुल से दोपहिया वाहन की आवाजाही बंद कर जल्द पुल की स्पोर्टिंग गार्डर लगाई जाए ताकि हादसा न हो सके। शहरवासियों दौलत कटोच, अभिनव, राजेश, प्रेम लाल, गौरव, अभिषेक, अमन, विवेक, कमल, सूरज, प्रदीप, मोहन, संतोष, दीपक, संजीव व संजय आदि ने कहा कि यह पुल क्षतिग्रस्त अवस्था में है। उन्होंने कहा कि पुल में स्पोर्टिंग गार्डर टूटने से आवाजाही करते समय यह हिलता है, जिससे पुल के धंसने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार इस पुल से दोपहिया वाहन भी गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने संबंधित विभाग से इस पुल की मुरम्मत करने की मांग की है।
 

Ekta