शादी वाले घर में लगी भीषण आग, लोगों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

Saturday, Nov 11, 2017 - 11:57 PM (IST)

हमीरपुर: ग्राम पंचायत अग्घार के नाहलवीं गांव में सुबह करीब 10 बजे रोशन लाल के घर भीषण आग लग गई। रोशन लाल के 3 बेटों जय किशन, दौलत राम व विक्रमजीत सिंह में से सौभाग्य से विक्रमजीत सिंह अग्निशमन विभाग में ही काम करते हैं जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए आग को काबू में लाने का प्रयास किया। आग बुझाने में गांव के लोगों ने भी पूरे परिवार की सहायता करते हुए आग को काबू में लाने के लिए अपना भरपूर साथ दिया, वहीं हमीरपुर अग्निशमन स्टेशन के अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने भी समय से अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू में किया और एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया। 

आग की घटना में 5 लाख का नुक्सान
2 दिन बाद पड़ोस में ही सगे-संबंधियों के घर बेटी की शादी है और एक महीने के बाद इसी घर में इनकी भी बेटी की शादी है। बड़ी मुश्किल से शादी वाले घर में तो आग लगने से बचा लिया गया लेकिन जहां आग लगी उस घर में रजाई, कंबल व गद्दे आदि समान रखा था जो आग लगने के कारण जल गया। घर की छत व दीवारें और फर्नीचर का सामान आदि जल जाने के कारण परिवार वालों को करीब 5 लाख का नुक्सान हो गया है। विक्रमजीत सिंह की बहादुरी, गांव वालों की मदद और सही समय पर अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाकर करीब 20 लाख का नुक्सान होने से बचा लिया।