राजपुरा पंचायत में नाले में आई बाढ़ से घरों को खतरा

Saturday, Jul 02, 2022 - 04:04 PM (IST)

चम्बा (नीलम): जिले की राजपुरा पंचायत में भारी बारिश से नाले में आई बाढ़ से तीन मकानों को खतरा पैदा हो गया है। लोग डर के साए में राते गुजारने को मजबूर हैं। नाले में बढ़े जलस्तर से घर के नीचे लगाई गई सुरक्षा दीवार गिर गई है। इससे उन घरों समेत अन्य गांव को भी खतरा बन गया है। स्थानीय लोगों में उमेश कुमार, यासीन, पुष्पा, सलमा व शारूख आदि ने बताया कि 30 जून को हुई भारी बारिश से  नाले में आई बाढ़ से उमेश कुमार, पुष्पा, मंजीद मोहम्मद के घरों के सामने लगा डंगा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है और लगातार घरों के नीचे से जमीन धंस रही है। इससे दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तो बरसात की शुरूआत है। ऐसे में इसका समाधान नहीं निकाला तो लोगों के घर नाले में गिर जाएंगे। इससे वह बेघर हो जाएंगे। इसी संदर्भ में राजपुरा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डी.सी. दुनी चंद राणा ने मिला और मांग सौंपा। मांग पत्र के माध्यम उन्होंने डी.सी. से मांग की है कि घरों के नीचे कंक्रीट का डंगा लगाया जाए, ताकि लोगों की दिक्कतें कम हो सके। डी.सी. दुनी चंद राणा ने जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

Content Writer

Kaku Chauhan