खतरे के निशान से ऊपर बह रही ब्यास नदी, छोड़ा जा सकता है डैम से पानी

Wednesday, Apr 19, 2017 - 12:30 PM (IST)

मंडी (नितेश सैनी): हिमाचल के मंडी जिले में ब्यास नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। इसका कारण पहाड़ों पर बर्फ पिघलना है। लिहाजा प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बताया जाता है कि पंडोह बांध में पानी का स्तर बढ़ गया है। इसके चलते डैम से किसी भी समय पानी की निकासी शुरू की जा सकती है। डीसी मंडी संदीप कदम ने अपील करते हुए कहा कि ब्यास के किनारे जाने से बच्चों एवं पशुओं को दूर रखें। दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ चुका है।