अपराध पर लगाम लगाने के लिए शुरू की एक और मुहिम

Friday, Apr 12, 2019 - 04:10 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): अपराध पर लगाम लगाने व अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के उद्देश्य से तैयार की गई योजना के तहत पुलिस प्रशासन ने डल्हौजी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर लैटर बॉक्सनुमा शिकायत पेटियां स्थापित की हैं। इनमें से एक शिकायत पेटी गांधी चौक तो दूसरी बनीखेत बस स्टैंड के समीप स्थापित की गई है। इन पेटियों को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि क्षेत्र में कोई भी नागरिक बिना किसी भय और अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए किसी भी अपराध या अपराधी की गुप्त सूचना जिला पुलिस प्रशासन तक पहुंचा सकता है।

गुप्त टीम द्वारा हर 10 से 15 दिनों में खोली जाएंगी पेटियां

सूचना व शिकायत देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। ये पेटियां गठित विशेष गुप्त टीम द्वारा हर 10 से 15 दिनों में खोली जाएंगी और शिकायतों को गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सूचना व शिकायत का सत्यापन करने के बाद पर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें लोग अपराध की जानकारी के साथ-साथ सबूत के रूप में चित्र भी डाल सकते हैं। इससे पुलिस को उसके सत्यापन में आसानी होगी और अविलंब पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे सकेगी।

Kuldeep