डलहौजी के इस गांव की महिलाएं नहीं करती मतदान, जानिए क्या है राज

Thursday, Nov 09, 2017 - 03:51 PM (IST)

चम्बा: हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए जहां लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मतदाता का प्रयोग कर रहे है। वहीं चंबा में एक एेसा गांव है जहा के लोग वोट डालने में प्रहेज करते है। खासकर महिलाएं अभी भी वोट डालने के लिए मतदाता कैद्र में नहीं जाती। इस गांव से जो लोग भी अलविदा हुए है वह कभी भी वोट डालने मतदाता केंद्र नहीं गए। सचाई यह है कि ग्रामीणों  को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने वाला यहा कोई नहीं था।

महिलाओं को वोट डालने के लिए जागरूक नहीं किया
डलहौजी के लकड़मंडी के गांव की महिलाओं के लिए भी आज का दिन रोजाना की तरह ही गुजरा है। ये लोग मतदान करने नहीं गए क्योंकि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस गांव की महिलाओं को जागरूक करने नहीं आया। एक ओर जहां चुनाव आयोग मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इस गांव में ऐसी महिलाएं भी हैं, जिनको वोट डालने के लिए जागरूक नहीं किया गया, जिनकी आज तक किसी ने सुध ही नहीं ली। यहां कि महिलाओ ने कहा कि "मेरा वोट है किन्तु डालने नहीं जाएंगी,वोट डालकर क्या मिलेगा बच्चे कोन  संभालेगा ,उन्होंने कहा हम मुलभुत सुविधाओं को भी तरस रहे है सरकार को हमारी भी सुध लेनी चाहिए।"