Watch Video: डलहौजी में कम पैसों में भी बर्फबारी से ज्यादा मजा ले रहे सैलानी

Monday, Dec 26, 2016 - 11:12 AM (IST)

डलहौजी: हिमाचल प्रदेश के डलहौजी सहित चंबा जिला की ऊपरी पहाड़ियों पर इस सर्दी के मौसम का पहली बर्फबारी हुई है। बर्फ गिरने का सिलसिला पूरे जिला के ऊपरी पहाड़ों में जारी है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिला के जनजातीय इलाकों में पात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। होली, तीसा, पांगी, भरमौर, डलहौजी सहित जिला के सभी ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। कई मार्ग वाहनों की आवाजाही से अवरुद्ध हो गए हैं। जिला के पर्यटक स्थल बर्फ की सफेद चांदी से चमक उठे हैं। अचानक हुई बर्फबारी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चंबा जिला के सैलानियों के मशहूर पर्यटक स्थल डलहौजी के ऊपरी इलाके कालाटोप लकड़मंडी व डैन कुंड में भी लगभग 2 फुट ताजा बर्फबारी हुई है।


डलहौजी में कम पैसों में भी बर्फबारी से ज्यादा मजा ले रहे सैलानी
ताजा बर्फबारी से डलहौजी के पहाड़ों का सौंदर्य भी निखर उठा है। डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। सुबह से ही कालाटोप व लकड़मंडी में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। पर्यटकों का वाइट क्रिसमस का सपना भी पूरा हो गया है। पर्यटकों ने कहा कि नोटबंदी के दिनों डलहौजी में बर्फबारी का मजा ले रहे हैं फिर भी कोई मुश्किल नहीं है, कम पैसों में भी ज्यादा मजा ले रहे हैं। वहीं बर्फबारी से व्यवसायियों को भी कारोबार में बढ़ौतरी की उम्मीद जगी है। इस साल देरी से हुए हिमपात से बागवानों किसानों व पर्यटन वयवसाय से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। एस.डी. डलहौजी गौरव चौधरी ने कहा कि प्रशासन बर्फबारी के बाद पूरी तरह मुस्तैद है खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बर्फबारी से डलहौजी में फिलहाल किसी पर्यटक के फंसने की सूचना नहीं है।