झुलसी विवाहिता ने तोड़ा दम

Monday, Jun 12, 2017 - 08:22 PM (IST)

डल्हौजी : 31 मई को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली विवाहिता रजनी ने रविवार को दम तोड़ दिया जिसका सोमवार को धरोटा में अंतिम संस्कार किया गया, वहीं रजनी की माता आशा देवी ने ससुराल वालों के विरुद्ध रजनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। डल्हौजी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 व 498ए तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। रजनी की माता हरोटा (चनेड) निवासी आशा देवी पत्नी डूमणू राम ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रजनी की शादी 2011 में रूल्याणी पंचायत के धरोटा निवासी अमित के साथ हुई थी। शिकायत के मुताबिक 31 मई को रजनी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे नागरिक अस्पताल डल्हौजी में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर किया गया। रजनी ने वहां पर रविवार को दम तोड़ दिया। आशा देवी ने कहा कि रजनी अपने पति अमित, सास मुन्नो देवी तथा ननद बबली की अक्सर शिकायतें करती थी कि उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता है। यही वजह हुई होगी कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। आशा देवी ने रजनी के पति अमित, सास तथा ननद के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.डी.पी.ओ. डल्हौजी सागर चंद्र शर्मा ने कहा कि उपरोक्त मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।