राह चल रहे युवक को रीछ ने किया लहूलुहान,पहुंचा अस्पताल

Monday, Jul 09, 2018 - 04:10 PM (IST)

डल्हौजी : उपमंडल में रीछ ने सोमवार तड़के एक युवक पर हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। नागरिक अस्पताल डल्हौजी में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को टांडा रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार डल्हौजी-खजियार मार्ग पर लक्कड़ मंडी गांव का सुनील कुमार (25) पुत्र मदन लाल सुबह करीब 6 बजे घर से काम के लिए निकला तो लक्कड़ मंडी में ही वन विभाग की चैक पोस्ट के पास सैंक्चुअरी एरिया में रीछ ने उस पर एकाएक हमला कर दिया। रीछ ने सुनील की गर्दन, सिर तथा चेहरे पर पंजे मारे और सुनील की चीखो-पुकार सुनकर रीछ भाग गया। इस बीच ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को लेकर नागरिक अस्पताल डल्हौजी लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को टांडा रैफर कर दिया। वाइल्ड लाइफ के कर्मचारी अशोक कुमार की अगुवाई में टीम ने रीछ से घायल हुए युवक को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। गौर हो कि करीब 2 माह पूर्व बनीखेत में भी रीछ ने हैलीपैड के समीप एक व्यक्ति पर हमला करके उसे बुरी तरह से घायल किया था। उधर, वन मंडल अधिकारी डल्हौजी राकेश कटोच ने सैंक्चुअरी एरिया में युवक पर रीछ के हमले की पुष्टि की है।

Kuldeep