उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावितों को दलाईलामा ट्रस्ट देगा आर्थिक सहायता

Wednesday, Oct 20, 2021 - 11:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण लोगों की मौत पर दलाईलामा ने शोक व्यक्त किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गए शोक संदेश में दलाईलामा ने वहां पर इस प्राकृतिक हादसे में हुई मौतों को लेकर संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। दलाईलामा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने शोक संदेश में यह भी कहा है कि दलाईलामा ट्रस्ट अपनी ओर से उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान करेगा।

दलाईलामा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी पर भी आ सकती है। इसलिए हम सभी को मिलजुलकर इन आपदाओं से पार भी पाना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक हादसे के कारण जो मौतें हुई हैं, वह दुखद है। उन्होंने मृतकों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना भी है। दलाईलामा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हरसंभव कदम भी उठा रही है लेकिन सभी को इन बचाव कार्यों में अपनी सहायता देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने कदम भी इस दिशा में उठा रही है।

दलाईलामा ने कहा कि इस बात की भी प्रसन्नता है कि वहां की सरकार इस प्राकृतिक आपदा से तो ही निपट रही है, वहीं प्रभावितों को भी उचित सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी पर भी आ सकती है और ऐसे मेें हम सभी को अपना सहयोग भी देना चाहिए। एक-दूसरे के परस्पर के सहयोग से हम किसी भी प्राकृतिक आपदा से पार पा सकते हैं।

दलाईलामा ने कहा कि उन्होंने दलाईलामा ट्रस्ट को कहा है कि वहां पर राहत राशि भी प्रदान की जाए। बता देें कि इससे पहले केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और वहां पर भी दलाईलामा ट्रस्ट द्वारा आॢथक सहायता प्रदान करने को कहा गया था।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay