आंध्र प्रदेश में बाढ़ पर दलाई लामा ने सहायता देने को लिखा पत्र
punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 11:48 AM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो) : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश के चलते हुए नुकसान पर तिब्बति समुदाय के सर्वोच्च गुरू दलाई लामा ने सहायता करने के लिए आंध्र प्रदेश के सी.एम. को पत्र लिखा है। दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी को पत्र लिख कर इस कठिनाई से गुजर रहे परिवारों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बाढ़ में अपने परिवार के सदस्यों को खाने वाले परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पत्र में दलाई लामा ने कहा कि वह सराहना करते हैं कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां राष्ट्रीय आपदा राहत दल बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में दलाई लामा ट्रस्ट (डी.एल.टी.) राहत और बचाव प्रयासों के लिए दान करेगा।

