मैक्लोडगंज में मणि धोंड्रप प्रार्थना में शामिल हुए महामहिम दलाईलामा

Wednesday, Jun 08, 2022 - 12:15 PM (IST)

मैक्लोडगंज (जिनेश): तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु 14वें दलाई लामा ने बुधवार को मैक्लोडगंज में मणि धोंड्रप प्रार्थना में भाग लेने के लिए मुख्य बौद्ध मंदिर त्सुगलगखांग पहुंचे। वहीँ मुख्य बौद्ध मंदिर त्सुगलगखांग में सप्ताह भर चलने वाली मणि धोंड्रुप प्रार्थना के समापन समारोह में भाग लिया। नामग्याल मठ के भिक्षुओं ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान दलाई लामा ने लाखों पवित्र मणि गोलियों को आशीर्वाद देने के लिए यहां आए थे। जिन्हें यहां छह दिवसीय पूजा के समापन के दौरान लोगों के बीच वितरित किया जाना है। एक तिब्बती महिला तेनज़िन न्यिमा ने कहा कि यह महीना शक दवा का पवित्र महीना है जैसा कि हम इसे तिब्बती बौद्ध धर्म में मानते हैं, इसलिए 7 दिनों की प्रार्थना चल रही है। हम 'ओम मणि पद्मे हम' की प्रार्थना और मंत्रमुग्ध करते हैं। हमें पवित्र गोलियां मिल रही हैं। तिब्बती में हम इसे मणि की गोलियां कहते हैं। छोटी-छोटी गोलियां हमें यह प्रार्थना के अंतिम दिन मिलती हैं इसलिए यह आखिरी दिन है इसलिए उनकी पवित्रता यहां आशीर्वाद देने आई थी। पूरी दुनिया को उनके आशीर्वाद की जरूरत है। यह सबसे महत्वपूर्ण है और हर अवसर के लिए हमें उनके आशीर्वाद की जरूरत है।

Content Writer

Jinesh Kumar