डल झील का रिसाव रोकने पर होगा शोध

Tuesday, Jan 15, 2019 - 11:42 AM (IST)

धर्मशाला : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में स्थित डल लेक (छोटा मणिमहेश) में झील में हो रहे रिसाव को लेकर जल्द ही रिसर्च किया जाएगा ताकि झील में गिरते जल स्तर को रोका जा सके। यह झील पर्यटकों के आकर्षण के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। जानकारी के अनुसार काफी समय से इस झील में रिसाव की समस्या आ रही थी। हालांकि कई बार इस झील का जीर्णोद्धार किया गया है लेकिन अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए कार्य में मात्र पैसा ही व्यय हुआ जबकि निष्कर्ष कुछ भी नहीं निकला। इस को देखते हुए अब पर्यटन विभाग झील में हो रहे रिसाव को लेकर रिसर्च करवाने जा रहा है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस संदर्भ में डायरैक्टर टूरिज्म द्वारा स्टेट जियोलॉजिस्ट को पत्र लिखकर इस झील में हो रहे रिसाव की समस्या को लेकर रिसर्च करवाने की मांग की है।

इस झील में वैटलैंड एक्सपर्ट की भी मदद मांगी गई है ताकि इस झील के अस्तित्व व पानी के जलस्तर को कम होने से बचाया जा सके। बता दें कि इससे पूर्व भी डल झील में पानी का रिसाव हो चुका है और इसे रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन अब भी समस्या जस की तस बनी हुई है। मौजूदा समय में फि र से प्रशासन को रिसाव के चलते सूखती झील के कारण मछलियों को शिफ्ट करने को कदम उठाना पड़ा है।




 

kirti