अम्बुजा के बाद अब अल्ट्राटैक उद्योग में भी तालाबंदी का खतरा
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 10:13 PM (IST)

दाड़लाघाट (सोनी): अम्बुजा सीमैंट फैक्टरी दाड़लाघाट एवं ए.सी.सी. बरमाणा में तालाबंदी के बाद अब अल्ट्राटैक सीमैंट उद्योग प्रबंधन भी ताला लगाने की फिराक में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्राटैक ने भी सरकार को माल भाड़ा कम करने की एवज में फरमान जारी कर कहा है कि माल भाड़ा कम नहीं किया गया तो वह अपने उद्योग में तालाबंदी कर देंगे। अब बेरोजगारी का यह संकट केवल दाड़लाघाट व बरमाणा के ट्रक ऑप्रेटरों पर ही नहीं अपितु अल्ट्राटैक में कार्यरत ट्रक ऑप्रेटरों के सिर पर भी मंडराने लगा।
उधर, दाड़लाघाट में ट्रक ऑप्रेटरों ने रोज की तरह मंगलवार को भी रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
बाघल लैंड लूजर सभा के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सरकार का पक्ष व अदानी ग्रुप का रुख जानने के बाद अगली योजना प्रदेश के ट्रक ऑप्रेटरों व अल्ट्राटैक बागा में कार्यरत मांगल परिवहन सहकारी सभा सीमित के साथ मिलकर बनाई जाएगी। अब यह मुद्दा केवल दाड़लाघाट व बरमाणा के ट्रक ऑप्रेटरों के बीच का नहीं रहा, अपितु हिमाचल के सभी उद्योगपतियों व ट्रक ऑप्रेटरों के बीच का मुद्दा बनता जा रहा है।