डाडासीबा स्कूल का छात्र 2 दिन से गायब

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 11:55 AM (IST)

डाडासीबा (सुनील) : डाडासीबा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव लग से जमा दो का हर्षित नामक छात्र बीते 2 दिनों से वापिस घर नहीं लौटा है। बुधवार को हर्षित घर से सीनियर सेकैंडरी स्कूल डाडा सीबा के लिए रवाना हुआ था लेकिन जब शाम तक हर्षित घर नहीं पहुंचा तो उसकी माता अनीता रानी ने छानबीन शुरू की। पता चला कि हर्षित बुधवार को स्कूल में अनुपस्थित था। उसके बाद घर वालों ने अपने सगे संबंधियों तथा रिश्तेदारों को फोन किए लेकिन कहीं भी हर्षित का सुराग नहीं लगा । हर्षित की माता अनीता रानी के मुताबिक उन्हें हाजीपुर पंजाब से फोन आया कि उनके बेटे का मोबाइल हाजीपुर नहर के किनारे मिला है। इसके बाद हर्षित की माता ने डाडासीबा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई तथा पुलिस बुधवार रात को ही हाजीपुर के लिए रवाना हुई। गुरुवार सुबह तक पुलिस ने नहर के किनारे तथा संबंधित थाना से भी संपर्क किया लेकिन पुलिस के हाथ किसी भी प्रकार का सुराग नहीं लगा। हाजीपुर पंजाब नहर के किनारे मिला लड़के का मोबाइल संबंधित पंचायत के सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया था। पुलिस डाडा सीबा के इंचार्ज किशोर चंद ने पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं लेकिन परिवार वाले अपने 16 वर्षीय बेटे के यकायक लापता होने से परेशान हैं। उधर देहरा के डी.एस.पी. अंकित शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News