राष्ट्रीय ध्वज उलटा फहराने पर सुरेंद्र मनकोटिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 10:22 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): डाडासीबा पुलिस चौकी में जसवां-परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया के खिलाफ  संगठनात्मक जिला देहरा के भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को उलटा फहराने पर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि सुरेंद्र मनकोटिया ने डाडासीबा पंचायत कार्यालय के परिसर में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज उलटा फहराया, जो देश के तिरंगे झंडे का अपमान है। सुरेंद्र मनकोटिया ने राष्ट्रीय ध्वज की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, लेकिन बवाल मचने के उपरांत उन्होंने इन्हें डिलीट कर दिया। भारतीय जनता पार्टी ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे तिरंगे का अपमान बताया है और जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने इस संदर्भ में सुरेंद्र मनकोटिया के खिलाफ  पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

इसमें कानूनन आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने बवाल मचने के उपरांत सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है, जिसमें उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान द्वारा तिरंगा फहराया गया और नई पंचायत होने के कारण यह मानवीय चूक हुई है। उधर, स्थानीय प्रधान सपना देवी और उपप्रधान परमेश्वरी दास सहित समस्त पंचायत सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज को उलटा फहराए जाने पर इसे मानवीय भूल बताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। देहरा के डी.एस.पी. अंकित शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में संजीव शर्मा द्वारा पुलिस चौकी डाडासीबा में शिकायत दी गई है। पुलिस इस मामले में तमाम पहलुओं की जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News