नाका लगाकर दबंगई पड़ी महंगी, पुलिस ने ऐसे निकाली हवा

Saturday, Aug 12, 2017 - 01:49 AM (IST)

चुवाड़ी: चम्बा जिला के अंतर्गत आते तुनुहट्टी टोल टैक्स बैरियर के पास शुक्रवार को दुनेरा से आ रही गाडिय़ों की गैर-कानूनी ढंग से तलाशी लेते हुए 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस मौके से पकड़कर उन्हें पूछताछ के लिए बकलोह पुलिस चौकी ले गई। एस.डी.पी.ओ. डल्हौजी सागर चंद्र शर्मा ने कि बताया सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते उक्त लोगों को पुलिस चौकी पहुंचाया। जानकारी के अनुसार ये 6 लोग जिनमें से 3 पंजाब के व 3 चम्बा के बताए जा रहे हैं, टोल टैक्स बैरियर के पास नाका लगाकर दुनेरा से आ रही गाडिय़ों की गैर-कानूनी ढंग से तलाशी ले रहे थे। 

महिलाओं व बच्चों से कर रहे थे बदसलूकी 
ये लोग किसी शराब के ठेकेदार के आदमी बताए जा रहे हैं और गाडिय़ों से शराब को पकडऩे के लिए ये उन्हें रोककर तलाशी ले रहे थे। इस दौरान उक्त लोग गाडिय़ों में बैठी महिलाओं व बच्चों से भी बदसलूकी कर रहे थे। अगर किसी गाड़ी में 1-2 बोतलें शराब की उन्हें मिलें तो उन्हें जब्त कर रहे थे और कह रहे थे कि जो भी शराब खरीदनी है उनके ठेकों से खरीदो। एस.डी.पी.ओ. डल्हौजी ने बताया कि उक्त लोगों से बकलोह पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है।