जब अवैध खनन पर शिकंजा कसने ब्यास नदी में उतर गई दबंग महिला अफसर

Tuesday, Feb 25, 2020 - 05:37 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): सुजानपुर में एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हर कोई इस दबंग महिला अफसर के खौफ से कांप रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीम सुजानपुर ने पंचायत जंगल और बैरी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्यास नदी में अवैध खनन करता एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। महिला अफसर ने उस ट्रैक्टर के चालक को पकड़ने की ठान ली और कोई अन्य रास्ता न होने के कारण अपनी टीम के साथ पैदल ही ब्यास नदी में उतर गईं।

महिला अफसर ने पानी के पास पहुंचने पर जूते उताकर हाथ में थामे और नदी पार कर ट्रैक्टर के पास पहुंच गईं। एसडीएम को वहां आता देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन एसडीएम ने ट्रैक्टर के ऊपर लिखे नंबर पर फोन करके तमाम जानकारी जुटाई और फिर उसके बाद अवैध खनन करने की एवज में उसका चालान किया। एसडीएम ने मामला खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

वहीं एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। मौके पर 10 हजार रुपए जुर्माना करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें उनके पास पहुंच रही थीं, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने कहा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Vijay