डी.एल.एड. की 12 से शुरू होंगी विशेष परीक्षाएं

Saturday, Jan 30, 2021 - 10:42 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोविड संक्रमित होने के चलते पिछले वर्ष नवंबर/दिसंबर माह में डी.एल.एड. पार्ट-1 व 2 की परीक्षा न दे सके प्रशिक्षुओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षु जो कि नवंबर/दिसंबर 2020 की मुख्य परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमित होने के कारण अन्य परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा 12 से 25 फरवरी तक विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष परीक्षा संबंधित संस्थान प्रमुख की देखरेख में प्रातःकालीन सत्र में संचालित करवाई जाएगी। परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

डी.एल.एड. पार्ट-1 की इस दिन होंगी परीक्षाएं

12 फरवरी को टीचिंग आफ  इंग्लिश लेंगुएज, 15 फरवरी को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी आफ  चिल्ड्रन, 16 फरवरी को एजुकेशन इन कन्टेंपरेरी इंडियन सोसायटी, 17 फरवरी को एजुकश्ेन सोसायटी एंड क्यूरीकलम, 18 फरवरी को पाठयक्रम में शिक्षा शास्त्र, 19 फरवरी को वर्क एजुकेशन, 20 फरवरी को हिंदी भाषा शिक्षण, 22 फरवरी को टीचिंग आफ  मैथेमेटिक्स, 23 फरवरी को टीचिंग आफ  एन्वायरमेंटल स्टडीज, 24 को चिल्ड्रन्स फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1 तथा 25 फरवरी को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-1 की परीक्षा होगी।

डी.एल.एड. पार्ट-2 का यह रहेगा शैडयूल

12 फरवरी को इंग्लिश एजुकेशन, 15 फरवरी को टीचर आईडेंटीटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 16 फरवरी को डायवर्सिटी, जेंडर एंड इन्क्लूसिव एजुकेशन, 17 फरवरी को हिंदी शिक्षा, 18 फरवरी को अंडरस्टैंडिंग द लर्निंग एंड कॉगनिशन आफ  चिल्ड्रन, 19 फरवरी को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-2, 20 फरवरी को साइंस एजुकेशन, 22 फरवरी को सोशल साइंस एजुकेशन, 23 फरवरी को चिल्ड्रन्स फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-2 और 24 फरवरी को मैथेमेटिक्स एजुकेशन की परीक्षा होगी।
 

prashant sharma