डी.एल.एड. भाग-1 व भाग-2 री अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 11:13 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अक्तूबर 2021 में संचालित की गई डी.एल.एड. भाग-1 व भाग-2 री अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डी.एल.एड. पार्ट-1, री-अपीयर बैच 2019-21 के 343 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे। इनमें से 258 अभ्यर्थी पास हुए हैं तथा री-अपीयर अभ्यिर्थियों की संख्या 56 है। पास प्रतिशतता 75.22 है। डी.एल.एड.-पार्ट-2, री-अपीयर बैच 2018-20 बैच के 75 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे। इनमें से 36 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया है तथा 21 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर रहा है। इसके अलावा 2 अभ्यर्थी फेल घोषित हुए हैं। पास प्रतिशतता 48 है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण करवाने के इच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से संबंधित शिक्षण संस्थान के माध्यम से बोर्ड वैबसाइट पर पुर्नमूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुर्ननिरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 13 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुर्नमूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में 20 फ ीसदी अंक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त कार्यालय द्वारा 13 दिसम्बर से आयोजित करवाई जा रही परीक्षा के री-अपीयर प्रवेश पत्र संबंधित शिक्षण संस्थान से ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है। उसके उपरांत कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News