15 दिन में एक बार मिलेगा सिलेंडर, दाम में 62 रुपए की हुई कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 04:25 PM (IST)

ऊना (विशाल) : लॉकडाऊन के बीच जिला ऊना में गैस सिलेंडर के दाम में 62 रुपये की कटौती हुई है। इससे पहले गैस के दाम 860 रुपये थे, जिस पर करीब 260 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन बुधवार से सिलेंडर का दाम कम होकर 798 रुपये पहुंच गए हैं और सबसिडी भी 195 रुपये पर दी जाएगी। 

कमल गैस एजेंसी के मैनेजर बलवीर सिंह का कहना है कि पहली अप्रैल से सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है, जो कि गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। उन्होंने बताया कि 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर का मूल्य कम होकर 798 रुपये पहुंच गया है। वहीं 19 किलोग्राम का सिलेंडर पहले जहां 1475 रुपये थे, लेकिन अब 1379 रुपये हैं। इसके अलावा 5 किलोग्राम का सिलेंडर जहां 419 रुपये था, वो अब 394.50 रुपये में मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी आदेशानुसार अब गैस उपभोक्ता को 15 दिन में एक बार सिलेंडर मिलेगा। इस समय के भीतर किसी को भी सिलेंडर नहीं मिलेगा। उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी को भी गैस सिलेंडर को लेकर पैनीक होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कमल गैस एजेंसी के अधीन आने वाले कार्यक्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुचारू सप्लाई मिलती रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News