सिलैंडर के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे गैस एजैंसियों के चक्कर, जानिए क्यों

Sunday, Jul 23, 2017 - 11:25 AM (IST)

शिमला: शिमला में अब लोगों को सिलैंडर के लिए गैस एजैंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कुमारसैन में पहली बार डोर-टू-डोर डिलीवरी सिलैंडर सिस्टम शुरू किया है। इस सिस्टम के शुरू होने से अब उपभोक्ता को बुकिंग करने के बाद घर तक सिलैंडर पहुंचेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को मात्र 28 रुपए अतिरिक्त बतौर मजदूरी वहन करने होंगे। इसके साथ ही प्रशासन ने कई क्षेत्रों में मदर प्वाइंट भी शुरू किए हैं जिसके चलते इन मदर प्वाइंट में लोगों को पहले से भरे हुए एल.पी.जी. गैस सिलैंडर उपलब्ध होंगे। ऐसे में सिलैंडर खाली होने पर कभी भी मदर प्वाइंट में आकर उपभोक्ता सिलैंडर भरवा सकेंगे और शादी-विवाह के दौरान लोगों को एल.पी.जी. गैस सिलैंडर भरने के लिए होने वाली मुश्किलों से भी छुटकारा मिलेगा। अभी शुरूआती दौर में डोर-टू-डोर की सुविधा कुमारसैन में शुरू की गई है, जल्द ही यह सुविधा अन्य क्षेत्रों में भी शुरू की जाएगी। 


यहां खुले मदर प्वाइंट
अप्पर शिमला के ग्रामीण क्षेत्र चौपाल, रोहड़ू, चिढग़ांव, रामपुर, नारकंडा व कुमारसैन में मदर प्वाइंट भी बनाए हैं। इन सभी प्वाइंट पर आकर अब उपभोक्ता कभी भी गैस सिलैंडर भरवा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को मात्र 5 रुपए अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा।