तुंगाला में सिलैंडर बलास्ट, दुकान के उड़े परखच्चे

Friday, Jan 19, 2018 - 07:15 PM (IST)

सलूणी: तुंगाला में एक दुकान में सिलैंडर फटने से एक दुकान आग की चपेट में आ गई जिससे दुकानदार को एक लाख का नुक्सान हुआ है। हेत राम ने बताया कि उसके पिता अमी चंद पुत्र सरवण गांव चुडी डाकघर बड़तर तहसील चुराह तुंगाला में चाय व सब्जी की दुकान करते हैं। वीरवार को हेत राम दुकान पर था और शाम को दुकान बंदकर घर चला गया। शुक्रवार सुबह उसे तुंगाला से ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि उसकी दुकान में रखे सिलैंडर के फटने से आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी। उसने बताया कि इस घटना से उसे एक लाख का नुक्सान झेलना पड़ रहा है। 

सरकारी जमीन पर बनी थी दुकान, नहीं मिली राहत राशि
वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पटवारी सरवण कुमार मौके पर पहुंचे व नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। एस.डी.एम. सलूणी हेम चंद वर्मा ने बताया कि फील्ड स्तर के कर्मचारी की रिपोर्ट के मुताबिक दुकानदार ने सरकारी जमीन पर दुकान का निर्माण किया था जिस वजह से प्रशासन की ओर से उसे फौरी राहत राशि जारी नहीं की जा सकती। सामान का नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई करने के लिए नियमों के तहत प्रशासन हरसंभव सहायता करेगा।