हिमाचल में भी ताउते का अलर्ट, 2 दिन कहर बरपा सकता है मौसम

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 12:16 AM (IST)

शिमला/धर्मशाला/कुल्लू (हैडली/ब्यूरो): राज्य में अगले 2 दिन मौसम कहर बरपा सकता है। मौसम विभाग ने 19 व 20 मई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिरने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो ताउते साइक्लोन व पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाएंगे, जिससे प्रदेश के कई दूरदराज के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं पूरे उत्तर भारत में ताउते साइक्लोन के असर से भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन उत्तर भारत में इसकी गति बहुत ही धीमी हो जाएगी।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि ताउते साइक्लोन के कारण प्रदेश में बादल छाएंंगे। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव बना रहेगा, जिससे मैदानी क्षेत्रों में 21 मई, जबकि शेष भागों में 23 मई तक मौसम खराब रहेगा। 24 मई को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ होने का अनुमान है। उधर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को हल्की बर्फबारी हुई, वहीं शिमला सहित राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे। जिला कांगड़ा में बाद दोपहर कई स्थानों पर बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आने से गर्मी का असर कम हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News