EC ने जारी की C-VIGIL App, 100 मिनट में होगा शिकायत का निपटारा

Saturday, May 04, 2019 - 12:08 PM (IST)

नाहन(सतीश): आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भारत चुनाव आयोग ने C-VIGIL  एप जारी की है। जिसके माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो अपलोड करने के 100 मिनट के भीतर शिकायत का निपटारा किया जा सकेगा। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता देख कोई भी व्यक्ति अपनेमोबाइल पर सी विजिल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है और वीडियो बनाकर इस ऐप पर अपलोड कर सकता है। बताया जा रहा है कि एप के माध्यम से वीडियो बनाने की जगह वह समय खुद ब खुद अपलोड हो जाता है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने बताया कि वीडियो अपलोड होने के 100 मिनट के भीतर ही शिकायत का निपटारा किया जाएगा।

इस ऐप की खास बात यह भी है कि इस ऐप में शिकायतकर्ता पुरानी वीडियो या फिर एक बार अपलोड की जा चुकी वीडियो को दोबारा अपलोड नहीं कर सकेगा। उनका कहना है कि आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक टोल फ्री नंबर 1950 भी उपलब्ध कराया गया है। जहां चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत दर्ज की जा सकती है। तथा चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिला में जो भी शिकायतें दर्ज की गई थी उनका निपटारा किया जा चुका है।
 

kirti