यहां बेखौफ वन तस्करों ने अंधेरे का लाभ उठा दिया इस कारनामे को अंजाम

Saturday, Aug 18, 2018 - 03:44 PM (IST)

कुल्लू : जिला मुख्यालय से सटी खराहल घाटी की गाहर वन बीट में देवदार के हरे-भरे पेड़ों पर वन काटुओं ने कुल्हाड़ी चला दी। रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए वन तस्करों ने इस कारनामे को अंजाम दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो वन तस्कर मौके से फुर्र हो गए। वन विभाग की टीम को मौके पर 2 काटे हुए जमीन पर गिरे पेड़ मिले। हालांकि वन तस्करों को टीम पकड़ नहीं पाई है। गिरे हुए पेड़ों को वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वन काटुओं द्वारा पेड़ का चरान करने वाले लोग कश्मीर से लाए गए थे। हालांकि विभाग ने 2 हरे-भरे पेड़ों को काटे जाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार गाहर बीट में तस्करों ने देवदार के हरे-भरे पेड़ काट डाले।

तस्कर इन पेड़ों से स्लीपर निकाल कर उन्हें बेचने की फिराक में थे। देवदार के स्लीपर से इन्हें खरीदने वाले इमारती लकड़ी निकाल कर बेचते हैं। स्लीपर निकालने से पहले विभाग की टीम ने पेड़ों को कब्जे में ले लिया। तस्कर टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। तस्करों के बुलंद हौसलों ने वन विभाग की नाक में दम कर रखा है। वहीं जिला के कई इलाकों में अवैध तरीके से निकाली जाने वाली इमारती लकड़ी की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। 
 

kirti