अवैध खनन पर चला विभाग का डंडा, इंदौरा में 2 क्रशरों के काटे बिजली कनैक्शन

Tuesday, Feb 04, 2020 - 09:20 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा में खनन विभाग ने 2 क्रशरों की बिजली काट दी है। विभाग ने ऐसा इन क्रशर उद्योगों द्वारा अवैध खनन की बेखौफ गतिविधियों के चलते किया है। खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि इंदौरा के तारा खड्ड में ब्यास नदी के किनारे लगे शिव शंकर स्टोन क्रशर व जय हरि स्टोन क्रशर की बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है और अब इनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। वहीं केस दर्ज होने से अब इन्हें न्यायिक कारवाई से गुजरना पड़ेगा।

खनन अधिकारी के अनुसार इन क्रशरों ने माइनिंग लीज का भी उल्लंघन करते लीज भूमि के एरिया से बाहर जाकर खनन किया है। उन्होंने बताया कि क्रशर उद्योगों द्वारा लोगों को पैसे देकर उनकी जमीन की जेसीबी आदि लगाकर खुदाई की जा रही है, ऐसे क्रशर उद्योगों व उन लोगों के विरुद्ध भी भविष्य में कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay