ग्राहक संपर्क कार्यक्रम में DC बिलासपुर ने बांटे लोन राशि के चैक

Friday, Oct 04, 2019 - 06:45 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): अपने ग्राहकों को ऋण योजनाओं की जानकारी देने के लिए अब सरकारी व निजी बैंक भी मैदान में उतर आए हैं। यूको बैंक की अध्यक्षता में बिलासपुर नगर परिषद मैदान में 3 दिवसीय ग्राहक संपर्क कार्यक्रम के तहत मेला लगाया गया है, जिसमें बिलासपुर जिला में कार्यरत करीब 17 बैंकों ने हिस्सा लिया और स्टाल लगाकर ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा से लेकर इंश्योरैंस और लोन से संबंधित जानकारी दी। वहीं बिलासपुर के डीसी राजेश्वर गोयल ने इस बैंक मेले का विधिवत शुभारंभ किया तो साथ ही इस अवसर पर यूको बैंक कोलकाता के महाप्रबंधक संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता यूको बैंक धर्मशाला के उपमहाप्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने की।

डीसी बिलासपुर ने इस आयोजन के लिए जहां यूको बैंक को बधाई दी तो वहीं आम जनता के लिए दी जा रही ऋण योजनाओं में पात्र लोगों का ध्यान रखने की भी अपील की, साथ ही उन्होंने बैंकों से यह भी आग्रह किया कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को दिए जा रहे ऋण की धनराशि जल्द ही उन तक पहुंचाई जाए ताकि पात्र लोगों को इसका फायदा मिल सके। गौरतलब है कि बैंक मेले के दौरान विभिन्न बैंको द्वारा लोगों के बचत खाते खोलने, ऋण सुविधाएं प्रदान करने व आधार खाते को लिंक करवाने जैसी सुविधाएं एक ही मंच पर मुहैया करवाई जा रही हैं। इस मौके पर डीसी बिलासपुर ने यूको बैंक के जरिये विभिन्न योजनाओ के तहत सैल्फ हैल्प ग्रुप और स्थानीय ग्रामीणों को लोन राशि भी बतौर चैक आबंटित की।

Vijay