ग्राम अरला में खोला गया कस्टमर हायरिंग सेंटर

Monday, Feb 28, 2022 - 05:06 PM (IST)

पालमपुर (अनूप धीमान) : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सौजन्य से विकास खण्ड अरला में राष्ट्रीय ग्रामीण भवारना को ग्राम पंचायत आजीविका मिशन के अन्तर्गत जागृति ग्राम संगठन कस्टम हायरिंग सेन्टर खोला गया। सेंटर का शुभारम्भ सहायक आयुक्त (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी संकल्प गौतम द्वारा किया गया। इस सेंटर के लिए जाग्रति ग्राम संगठन अरला को विभाग की तरफ से चार लाख रुपये का अनुदान कृषि उपकरणों की खरीद हेतु मुहैया करवाया गया था। जिससे पावर वीडर, ब्रश कटर, वीट थ्रेसर, पैडी थ्रैसर स्प्रे पंप जैसे कृषि उपकरण खरीद किए गए। संगठन द्वारा इन उपकरणों को ग्रामीण महिलाओं, किसानों को सस्ती दरों पर किराए पर दिया जाएगा और वहां से अर्जित आय को महिलाओं के उत्थान हेतु व्यय किया जाएगा। सहायक आयुक्त (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी भवारना ने महिलाओं को एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के फायदें बताएं। इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत अरला सुनीता, उपप्रधान  विजय कुमार, रमा सूद ग्राम संगठन की प्रधान पुन्या देवी, सचिव पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे। 
 

Content Writer

prashant sharma