पाठ्यक्रम में कटौती व परीक्षा को एक महीने और देने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 12:10 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : कोविड-19 के चलते एनएसयूआई ने सभी विषयों के पाठ्यक्रमों में कटौती और परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को एक माह का और समय देने की मांग की है। सोमवार को एनएसयूआई के सदस्यों ने धर्मशाला काॅलेज प्राचार्य डाॅ. राजेश को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। एनएसयूआई सदस्यों के अनुसार कोविड-19 से पूरा देश जूझ रहा है तथा काफी समय तक शिक्षण संस्थान बंद रहे हैं। उस समय विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कक्षाएं ही लगाई हैं। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के चलते प्रदेश के कई स्टूडेंट स्मार्टफोन व इंटरनैट की समस्या से जुझने के चलते ऑनलाइन कक्षाओं को सही तरीके से नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में परीक्षार्थी ठीक तरह से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाएं हैं। इसलिए एनएसयूआई ने मांग की है कि पाठ्यक्रम में कटौती की जाए और एक महीने का अतिरिक्त समय परीक्षा के लिए दिया जाए ताकि परीक्षार्थियों द्वारा पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से पूरा किया जा सके और उसके बाद परीक्षाएं अच्छे से दी जा सके। इस दौरान कई सदस्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News