सांस्कृतिक उत्सव में हिमाचली कलाकारों ने जमाया रंग

Tuesday, Nov 20, 2018 - 04:23 PM (IST)

हमीरपुर/भोरंज : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय तकनीकी व सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.एस. वर्मा ने किया। डा. डी.के. गौतम ने इस दिन के होने वाले मुख्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जिसमें सांस्कृतिक हिमाचली नाटी, भागंड़ा, सोलो डांस, क्विज प्रतियोगिता, बांसुरी वादन, माइम एवं ड्रामा, काव्य संगोष्ठी, कॉमेडी तथा तकनीकी लाइव मॉडल शामिल हैं। लाइव मॉडल में विशाल, अभिषेक व प्रतीक द्वारा प्रस्तुत भूंकप रोधक इमारत प्रथम, मैकेनिकल विभाग के  नीरज, करन, सौरभ व शुभम के मॉडल टेस्ला संयंत्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

छाया चित्र में शिल्पा एमएस.सी. माइक्रो बायोलॉजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज में दीपक चंदेल व दीपक वर्मा कम्प्यूटर साइंस में प्रथम, अमन ठाकुर व आशीष शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हिमाचल नाइट में हिमाचली कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

kirti