कुल्लू में जातिवाद मामले पर मचा बवाल, 70 गांवों के लोग उतरेंगे सड़कों पर

Monday, Jan 21, 2019 - 10:41 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू ): बंजार उपमंडल के थाटीबीड़ में हुए जातिवाद से संबंधित मसले पर बवाल मच गया है। फागली उत्सव में हुई इस घटना को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एस.सी./एस.टी. एक्ट के दुरुपयोग के भी आरोप जड़े हैं। सभा का कहना है कि देव कारकूनों पर लगे आरोप निराधार हैं। सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने रविवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता में कहा कि सभा की कुल्लू कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया तथा वहां के स्थानीय लोगों से इस पूरे मसले पर बातचीत भी की। दिनभर सभा के पदाधिकारी सैंकड़ों लोगों से मिले और एक ही बात सामने आई है कि देव कारकूनों पर जो आरोप लगाए गए हैं वे पूर्णतया निराधार हैं। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में सभी जाति तथा समुदाय के लोग शामिल होते हैं और यहां किसी भी तरह का कोई भेदभाव किसी से भी नहीं होता। जिस नरगिस के फूलों के गुच्छे की बात की जा रही है उसे केवल जाति विशेष के व्यक्ति को ही फैंकने का अधिकार होता है।

अत: जो फूल अपवित्र होने का आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है। उन्होंने कहा कि आज से कुछ वर्ष पूर्व भी एक जाति विशेष के व्यक्ति ने इस गुच्छे को पकड़ा था, तब भी कोई विरोध नहीं हुआ था। आज भी कोई विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि देव परंपरा के अनुसार इस गुच्छे को पकड़ने का अधिकार पिछले हजारों वर्षों से पटौला, नरहुली, शिकारीबीड़ तथा चकुरठा गांवों के लोगों के पास ही है। यहां तक कि जिस गांव में यह उत्सव होता है उस गांव के लोगों को भी इसे पकड़ने का कोई अधिकार नहीं है।

 

kirti