CU के छात्रों का हंगामा, कैंपस इंचार्ज को एक घंटे तक बनाया बंधक

Thursday, Aug 31, 2017 - 02:33 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने धर्मशाला में धौलाधार कैंपस के इंचार्ज प्रोफेसर रोशन लाल शर्मा को करीब 1 घंटे तक बंधक बना कर रखा। अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी से जुड़े छात्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाज़ी की। जिस वक्त छात्र नारे लगा रहे थे उस वक्त कुलपति अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे। छात्रों ने कुलपति का कैबिन खोल दिया और फिर खाली कुर्सी के सामने नारे लगाने लगे। इसी बाच धौलाधार कैंपस के इंचार्ज प्रोफेसर रोशन लाल शर्मा कुलपति के ऑफिस में दाखिल हो गए तो छात्रों ने दरवाजा बंद करके उन्हें अंदर बंद कर दिया। 


7 दिन का दिया अल्टीमेटम
करीब एक घंटे तक छात्रों ने कैंपस इंचार्ज को अंदर बंद रखा और उनके सामने नारेबाजी की। करीब एक घंटे बाद छात्रों ने शर्मा को अपनी मांगें बताईं। छात्रों ने बस सुविधा, कैंटीन और लाइब्रेरी की सुविधा का मुद्दा उठाया। उन्होंने इन मांगों पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि 7 दिन के अंदर अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।