सी.यू. ने घोषित किया प्रवेश परीक्षा का परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 11:19 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु 18 अक्टूबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम सीयू प्रशासन ने घोषित कर दिया है, जो कि सीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीयू हिमाचल प्रदेश के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची (वेटिंग लिस्ट सहित) 4 नवंबर को सीयू के नोटिस बोर्ड/सीयू वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जो अभ्यर्थी सूची में होंगे, वे 9 नवंबर तक फीस जमा करवा सकते हैं। दूसरी सूची 11 नवंबर को जारी की जाएगी और 16 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थी फीस जमा करवा सकेंगे। तीसरी सूची 18 नवंबर को जारी की जाएगी और 20 नवंबर तक फीस जमा करवाई जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि 20 को ही चयनित अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि सीयू की ओर से फिजिक्स, बॉटनी, अंग्रेजी, हिंदी, सोशल वर्क, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, जूलोजी, एम.सी.ए. सी.बी.बी., इकोनोमिक्स, एम.बी.ए. (टी.टी.), जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया कम्यूनिकेशन, कैमिस्ट्री, इन्वायरमेंटल साइंस, एम.बी.ए., सोशोलोजी व पॉलिटिकल साइंस विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रवेश परीक्षा हेतू 7554 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 4727 अभ्यर्थी ही प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News