Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में महिला पुलिस कर्मी व फोरैस्ट गार्ड सहित 3 गिरफ्तार

Saturday, Nov 04, 2023 - 10:03 PM (IST)

हमीरपुर (अजय चौहान): देश के साथ पूरे प्रदेश में बहुचर्चित क्रिप्टो करंसी मामले में गठित एसआईटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच-पड़ताल को तेज कर दिया है। प्रदेश भर में इस मामले को लेकर छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है। सबसे अहम यह है कि इस बहुचर्चित मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ताजे घटनाक्रम में हमीरपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे अहम यह है कि गिरफ्तार किए इन तीनों अभियुक्तों में एक महिला पुलिस कर्मी, एक फोरैस्ट गार्ड सहित एक निजी क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति शामिल है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में महिला पुलिस कर्मी ज्योति कुमारी पत्नी पंकज राणा निवासी गांव मोरसू, कृष्ण दत्त पुत्र अमरनाथ निवासी गांव मोहीं व फोरैस्ट गार्ड रामकुमार निवासी सुजानपुर शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी के निर्देश पर क्यूआरटी और पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि उक्त महिला पुलिस कर्मी पूर्व में जाहू पुलिस चौकी में तैनात थी लेकिन क्रिप्टो करंसी मामले में नाम आने के बाद विभाग ने उसे पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन हमीरपुर में स्थानांतरित कर दिया था। महिला पुलिस कर्मी की इस मामले में संलिप्तता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में पुलिस के काफी कर्मी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay