नयना देवी में फ्लाईओवर को पार कर गई श्रद्धालुओं की भीड़

Monday, Jul 22, 2019 - 11:39 AM (IST)

नयना देवी (ब्यूरो): शक्तिपीठ श्री नयना देवी में रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। लगभग 25,000 से ज्यादा श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंचे और पूजा-अर्चना की। साथ ही श्रावण महीने के दौरान माता जी का हवन-यज्ञ व कन्या पूजन किया। हालांकि सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा निकासी तेज करवाने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ मुख्य गेट के अंदर रही। हालांकि दोपहर की आरती के समय जब मंदिर बंद हुआ तो उस समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा फ्लाईओवर को पार करता हुआ नीचे तक पहुंच गया था। 

श्रद्धालुओं को होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे समूहों में मंदिर भेजा। होमगार्ड के इंचार्ज विवेंद्र गोल्डी ने होमगार्ड के जवानों के साथ भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा। मंदिर के अंदर एक्स सर्विसमैन ने भी भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा तथा श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शन करवाए। मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर न्यास के अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा भी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कार्यरत रहे। इसके अलावा मंदिर के निकासी गेट के पास बस्सी पठाना के श्रद्धालुओं द्वारा पानी की छबील भी लगाई गई थी।

Ekta