तीसरे गुप्त नवरात्र को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Monday, Feb 15, 2021 - 11:56 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज माघ माह के तीसरे गुप्त नवरात्र पर जप-पाठ का आयोजन किया गया। 71 विद्वानों व पुजारियों ने मां ज्वालामुखी के मूलमंत्र, भैरव, गायत्री, गणपति मंत्र का विधिवत जाप किया। प्रतिवर्ष ज्वालामुखी मंदिर में 2 बार गुप्त नवरात्रों का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनवरी और जुलाई माह शामिल हैं। जुलाई माह में मां ज्वाला इस धरती पर अवतरित हुई थी और यह गुप्त नवरात्र ज्वाला मां के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाते हैं। गुप्त नवरात्र के तीसरे दिन रविवार को मन्दिर में काफी लंबी लाइनें लगीं और बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ माता के दर्शन किए। पुजारी सभा प्रधान अविनेदर शर्मा ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में मां ज्वालामुखी के मूलमंत्र के जाप के अलावा गणेश, वटुक भैरव व शत चंडी का जप व पाठ होगा। नवमें दिन विशाल हवन व कन्या पूजन करके विद्वानों को दक्षिणा आवर्णी प्रदान किया जाता है और कन्या पूजन के साथ हलवे का प्रसाद भी बांटा जाता है। मन्दिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए मन्दिर प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
 

Content Writer

prashant sharma