क्षेत्रीय अस्पताल में ओपीडी खुलते ही उमड़ी लोगों की भीड़

Tuesday, May 05, 2020 - 01:35 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों और उनके तिमारदारों को मानो ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोना का कहर खत्म हो चुका है। क्षेत्रीय अस्पताल में ओपीडी खुलते ही लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में नाकाम साबित हो रहा है। अस्पताल में भीड़ में खड़े लोगों को देख आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि एक छोटी सी गलती किसी भी समय भारी पड़ सकती है। कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है। लेकिन यह लड़ाई कब तक चलेगी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जिसके चलते सभी लोंगो को नियमों का पालन करना जरूरी है। अन्यथा यह भूल आप पर भारी पड़ सकती है। लेकिन ऊना जिला कोरोना मुक्त होने के साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग के साथ ही अन्य नियम भी भूलता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में  उपचार के लिए आने वाले लोग सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। 

ऊना अस्पताल में सोमवार से जर्नल ओपीडी शुरू कर दी गई है। इसके तहत मंगलवार को भी अस्पताल में लोगों की भीड़ रही। लेकिन लोग सरकार के सभी नियम भूलते हुए दिखाई दिए। अस्पताल में लोग एक दूसरे के साथ साथ बैठे रहे, वहीं लाइनों में खड़े लोग भी बिना किसी सामाजिक दूरी से एक दूसरे के साथ खड़े थे, जबकि सोशल डिस्टेनसिंग अभी भी जरूरी है। अस्पताल पहुंचे लोगों को तो शायद कोई डर नहीं लेकिन अस्पताल प्रशासन भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने में नाकाम साबित हुआ। जिला को कोरोना मुक्त हुए कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन ऐसा न हो कि कहीं लोगों की लापरवाही उन पर भारी पड़ जाए। इसके चलते सभी लोग नियमों का पालन करें। वहीं सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने कहा कि सभी होमगार्ड और स्वास्थ्य कर्मियों को नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल आने वाले लोग भी नियमों का पालन करें।
 

Edited By

prashant sharma