Bilaspur: शाहतलाई में चैत्र मास मेले के दूसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, गूंजे बाबा बालकनाथ के जयकारे
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 02:52 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई में चैत्र मास के मेले के दूसरे रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान पूरा क्षेत्र बाबा बालकनाथ के जयकारों से गूंज उठा। बता दें कि रविवार को उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए भक्तों ने बाबा बालकनाथ मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
रविवार को श्रद्धालुओं ने झंडे उठाकर भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर में दर्शन किए। सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से आए भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मंदिर पहुंचकर झंडा चढ़ाया और बाबा जी के दरबार में नतमस्तक हुए।
इस दौरान मंदिर न्यास द्वारा संचालित लंगर में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सहायक मेला अधिकारी एवं नायब तहसीलदार नमहोल राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेले शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहे हैं और प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी भर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here