माघ गुप्त नवरात्र अष्ठमी को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sunday, Feb 21, 2021 - 11:24 AM (IST)

जवालामुखी। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में माघ माह के आठवें गुप्त नवरात्र पर जप पाठ का आयोजन किया गया। 71 विद्वानों व पुजारियों ने मां ज्वालामुखी के मूलमंत्रए भैरव, गायत्री, गणपति मंत्र का विधिवत जाप किया जा रहा है। अष्टमी के दिन आज माता ज्वाला का बिशेष पूजा अर्चना जप पाठ किया जा रहा है। प्रतिवर्ष ज्वालामुखी मंदिर में 2 बार गुप्त नवरात्रों का आयोजन किया जाता है जिसमें जनवरी और जुलाई माह शामिल है। अष्ठमी के दिन मन्दिर में काफी संख्या में लंबी लाइने लगी और बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर में जयकारों के साथ दर्शन किए। पुजारी सभा प्रधान मन्दिर पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में मां ज्वालामुखी के मूलमंत्र के जाप के अलावा गणेश, वटुक भैरव व शत चंडी का जप व पाठ हो रहा है।

News Editor

Rajneesh Himalian