कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था, मा नयना के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब (Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 07:28 PM (IST)

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का दौरा हुआ रद्द
बिलासपुर (मुकेश गौतम):
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में रविवार को कड़ाके की ठंड व बारिश की रिमझिम फुहारों में के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। हालांकि आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने भी माता के दर्शनों के लिए श्री नयनादेवी पहुंचना था लेकिन अचानक मौके पर उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया और उनके आगमन को लेकर की गई तैयारियां धरी की धरी रह गईं। हालांकि सुबह से ही श्रद्धालुओं को ऊपर गुफा के समीप गाड़िया लाने से रोका गया था, जिसके चलते श्रद्धालु भी काफी परेशान हुए।

रविवार की छुट्टी के चलते सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिर में भारी भीड़ उमड़ा शुरू हो गई जोकि दोपहर की आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लाईओवर को पार कर गई। मंदिर में तैनात एक्स सर्विसमैन एवं होमगार्ड के जवानों ने श्रद्धालुओं को लाइनों में ही मां के दर्शन करवाएं और श्रद्धालु मां के दर्शन करके खुशी-खुशी अपने घरों को वापस लौटे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News