काऊ सैंक्चुरी के निर्माण में करोड़ों रुपए की धांधली, विजिलैंस से जांच करवाए सरकार : संजय रत्न
punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 07:14 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में शुक्रवार को प्रैस वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक संजय रत्न ने कहा कि बीते दिवस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लुथान में बनी काऊ सैंक्चुरी का उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया। अच्छा होता है कि मुख्यमंत्री स्वयं आकर इसका उद्घाटन करते क्योंकि कल वह धर्मशाला से चंडीगढ़ वाया देहरा होते हुए गए पंरतु एक मिनट भी ज्वालामुखी की उक्त काऊ सैंक्चुरी के शिलान्यास के लिए नहीं निकाल पाए। अगर मुख्यमंत्री इस काऊ सैंक्चुरी का उद्घाटन उक्त स्थान पर आकर करते तो वह सैंक्चुरी की हकीकत से रू-ब-रू होते। उन्होंने आरोप लगाया हे कि स्थानीय प्रशासन एवं विधायक द्वारा इस काऊ सैंक्चुरी के निर्माण में करोड़ों रुपए की धांधली की गई है। उन्होंने दो टूक शब्दों में इस काऊ सैंक्चुरी के निर्माण की विजिलैंस जांच की निष्पक्ष मांग प्रदेश सरकार से की है।
संजय रत्न ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा न कोई टैंडर किया तथा हवा हवाई रूप से यह काऊ सैंक्चुरी 4 करोड़ की लागत से बनाने का दावा किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये की धांधली की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं आकर इसका उद्घाटन करते तो उन्हें भी पता चल जाता कि इस काऊ सैंक्चुरी के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। जहां करोड़ों रुपए के काम की बात की जा रही है वहां मात्र बजट का एक तिहाई ही खर्च हुआ है जो कि साफतौर पर दिख रहा है। संजय रत्न ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस काऊ सैंक्चुरी की जांच करवाकर संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ करे।
संजय रत्न ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस काऊ सैंक्चुरी में प्रतिदिन 10-15 बेसहारा पशु मर रहे हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है तथा मृत पशुओं को उसी सैंक्चुरी की बाऊंडरी के अंदर ही दफनाया जा रहा है। उन्होंने दफनाए हुए पशुओं से बीमारी फैलने का अंदेशा जताते हुए कहा कि इसका सीधा असर वहां की आम जनता पर पड़ेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here