करोड़ों की लागत से बनाए इस बाईपास पर हर रोज होते हैं हादसे, जानिए वजह

Sunday, Jul 09, 2017 - 02:24 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश का यह जिला हादसों का पर्याय बनता जा रहा है, यहां हर रोज हादसे होते हैं। हमीरपुर बाईपास करोड़ों की लागत से बनाया गया है, लेकिन यहां पिछले दो सालो से बहुत हादसे हो रहे हैं। बताया जाता है कि यहां हादसे की वजह तीखे मोड़, सड़क पर संकेतों के बोर्ड और स्ट्रीट लाइटों का न होना है। लोगों ने बताया कि हर रोज यहां हादसे होते रहते हैं और इनमें ज्यादातर की मौत ही हो जाती है। हमीरपुर शहर के मट्टसिद्व के पास से लेकर पक्का भरो तक साढ़े 6 किमी तक 2 साल पहले बाईपास बनाया गया है, लेकिन इसके निर्माण से लेकर अब तक कमियों में सुधार न होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों के अलावा स्थानीय लोग भी आवाजाही करने से कतराने लगे हैं। हालांकि, सरकार और विभाग को भी इन खामियों का पता है लेकिन सुधार के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।