टांडा मेडिकल काॅलेज में 23.75 करोड़ से बनेगा क्रिटिकल केयर सैंटर, पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

Sunday, Feb 25, 2024 - 11:26 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में क्रिटिकल केयर सैंटर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। 50 बिस्तर के इस क्रिटिकल केयर सैंटर की निर्माण लागत 16 करोड़ 63 लाख और उसमें स्थापित करने वाली मशीनरी के लिए 7 करोड़ 12 लाख रुपए का प्रावधान है। अतिरिक्त निदेशक मेजर अवनींद्र कुमार ने बताया कि यह भवन, जिसका क्षेत्र 4089 स्क्वेयर मीटर तथा 4 मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल ब्लॉक प्रधानमंत्री आयुष्मान हैल्थ इंस्ट्रक्चर मिशन के तहत बनाया जा रहा है। इस भवन का निर्माण एचएससी लिमिटेड नोएडा की कंपनी द्वारा किया जा रहा है। 

मेजर अवनींद्र कुमार ने बताया कि ऐसे क्रिटिकल केयर सैंटर प्रदेश में 3 बनाए जा रहे हैं, जो टांडा, मंडी व ऊना में बनेंगे।  उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में प्रदेश में महामारी फैलने के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटाने के लिए रोगियों का इलाज किया जाएगा।  इस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा के सदस्य किशन कपूर, विधायक आरएस बाली, एमएस डाॅक्टर मोहन सिंह, डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डाॅ. सुरेश वालिया के अतिरिक्त कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay