प्रदेश में खस्ता सड़के, बेहाल बसें, परेशान जनता: अभिषेक राणा

Monday, Apr 25, 2022 - 03:27 PM (IST)

हमीरपुर: परिवहन व सड़क तंत्र को किसी भी प्रदेश की जीवनरेखा माना जाता है. गांव से शहर को जाना हो या किसी दूसरे गांव को, सड़कों व परिवहन के माध्यम से ही एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचा जा सकता है। इसी मुद्दे पर और अधिक प्रकाश डालते हुए कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि यूं तो हिमाचल में विभिन्न जगहों पर सड़कों को जाल पसरा हुआ है, लेकिन कई सड़कों की हालत खस्ता होने के चलते राहगीरों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। दूसरी और देखा जाए तो बसों की हालत इतनी बेहाल है की कब क्या हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। राहगीर जान हथेली पर लेकर हिमाचल के राजकीय परिवहन की बसों में अपने गंतव्य की ओर निकलते हैं। 

बस कभी बीच में ही खराब हो जाती हैं और कभी खस्ताहाल की वजह से चल ही नहीं पाती जोकि प्रदेश वासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऐसी जानलेवा बसों में मुफ्त सफर की बात कह कर प्रदेशवासियों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। अभिषेक ने जनता की मांग को आगे रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि मुफ्त सफर का प्रलोभन आप जनता को बाद में दीजिए पहले हिमाचल परिवहन की बसों की सुचारू रूप से मुरम्मत करवाइए और खस्ता बसों को बेड़े से बाहर कर नई बसों की व्यवस्था कीजिए और उसे जल्द ही जनता को समर्पित कीजिए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Prashar