मिनी सचिवालय के पास बने क्वार्टरों की खस्ता हालत

Thursday, Nov 15, 2018 - 11:44 AM (IST)

 

ज्वाली : उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत मिनी सचिवालय के समीप कर्मचारियों के लिए निर्मित आवासीय कालोनी के क्वार्टरों की हालत काफी बदतर हो चुकी है। क्वार्टरों की खस्ता हालत के कारण अधिकतर कर्मी तो किराए पर ही कमरा लेकर रहने को मजबूर हैं और अगर कोई कालोनी के क्वार्टरों में रह रहा है तो अपनी जान को जोखिम में डालकर रह रहा है। कालोनी में 18 क्वार्टर हैं, जिनमें मौजूदा समय में 12 ही क्वार्टरों में कर्मी रह रहे हैं, जबकि 6 खाली हैं।

छत की टीन टूट जाने के कारण इनमें कबूतरों ने डेरा डाल रखा है। अधिकतर खिड़कियां व दरवाजे टूट चुके हैं तथा बारिश होने पर क्वार्टरों में सीलन भी होनी शुरू हो जाती है। इस बारे एस.डी.एम. ज्वाली अरुण कुमार शर्मा का कहना है कि इनकी रिपेयर हेतु एस्टीमेट बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को कहा गया है। 

kirti