ASP.कांगड़ा का ठगों ने बना डाला फेक फेसबुक अकाउंट

Saturday, Sep 19, 2020 - 10:54 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की फेसबुक आईडी को अब शातिरों ने ठगी के लिए हैक किया है। अधिकारी की फेक आईडी बनाकर शातिर पैसों की मांग कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी ने भी अपनी फेसबुक आईडी पर इस मामले को लेकर पोस्ट सांझा की है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के सभी मित्रों से फेक आईडी से आए मैसेजों पर पैसे अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन में न आने की अपील की है। जानकारी के अनुसार ठगों ने जिला कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। यही नहीं फर्जी अकाउंट बनाने वाले ठग लोगों से उधार पैसे मांग रहे हैं। इस बाबत जैसे ही पुलिस प्रशासन को पता चला और जांच की तो पाया कि ठग ने एएसपी की फेक आईडी से हमीरपुर जिला के किसी अधिकारी को मैसेंजर से मैसेज भेजकर पहला हालचाल और पोस्टिंग के बारे में पूछा। उसके बाद कहा कि उन्हें तत्काल कुछ पैसों की जरूरत है। अभी पैसे दे दें तो मैं शाम को आपके पैसे लौटा दूंगा। ठग ने इस तरह के मैसेज किसी एक व्यक्ति को नहीं किए, बल्कि कई अधिकारियों को इस तरह के मैसेज किए हैं। शातिर ठगों द्वारा पुलिस अधिकारी की जो फेक आईडी बनाई है उसमें ए.एस.पी. और उनकी पत्नी के फोटो की प्रोफाइल फोटो लगाई है। वहीं, इसका पता चलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा राजेश कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा कि किसी ने उनके नाम का नकली एवं नया फेसबुक अकाउंट बनाया है।  उन्होंने लिखा है कि उनका ऐसा कोई भी नया अकाउंट नहीं है तथा कोई भी उनके नाम की तरह के नकली फेसबुक अकाउंट की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। पैसों तथा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभनों की बात करे तो उसे न मानें।

Jinesh Kumar