धर्मशाला में BCCI नहीं यह देवता करवाते हैं मैच, इनके मूड पर तय होता है मौसम का मिजाज

Friday, Sep 13, 2019 - 04:36 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में रविवार (15 सितम्बर) को भारत और दक्षिणी अफ्रीका की टीम के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का साया पड़ सकता है। बारिश को टालने के लिए हवन-पाठ किया गया है। लोगों ने इन्द्रू नाग देवता के मंदिर में हवन-पाठ किया है ताकि मैच के दौरान बारिश न हो।

गौरतलब है कि इन्द्रू नाग देवता को बारिश का देवता माना जाता है और इसलिए मैच में बारिश खलल न डाले, इसलिए देवता के लिए हवन-पाठ किया गया है।धर्मशाला में जब भी कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच होता है तो उससे पहले हवन-पाठ किया जाता है, ताकि कोई बाधा न पड़े। बता दें कि देश में दूसरे नंबर पर धर्मशाला में सबसे ज्यादा बारिश होती है।

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार हिमाचल में 15 सितम्बर को सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यपर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत में 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला हो रही है। पहला मैच धर्मशाला, दूसरा मैच मोहाली और तीसरा मैच बेंगलुरू में होगा।

Vijay