खाना बना रहे व्यक्ति के साथ हुआ खौफनाक हादसा

Saturday, Feb 25, 2017 - 11:07 PM (IST)

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के मुख्य बाजार के पास शनिवार को एक तिब्बती मूल का निवासी खाना बनाते समय झुलस गया। परिजनों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां से उसे डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोरजे घापेला (23) मैक्लोडगंज में अपनी बहन के घर में रह रहा था। शनिवार को दोपहर बाद घर में रसोईघर से जलने की बदबू आ रही थी। जब परिजन व आसपास के लोग रसोईघर में पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने दोरजे को आग की लपटों से घिरे हुए देखा। इसके बाद परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले गए लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया। 

पीड़ित की बहनों ने दिए बयान 
इस दौरान पुलिस टीम धर्मशाला में पीड़ित के बयान कलमबद्ध नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि दोरजे की बहनों ने पुलिस के समक्ष मामले को लेकर अपने बयान तो दिए हैं लेकिन उन्होंने अपने बयानों पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। पुलिस पीड़ित के बयान आने के बाद घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करने की तैयारी कर रही है। उधर, एस.पी. कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।